Topics

आविष्कार का नियम


परमेश्वर ने फरमाया: "हमने दाऊद और सुलैमान को एक ऐसा ज्ञान प्रदान किया जो परमेश्वर की ओर से प्रेरित (inspired) हुआ है।"

प्रेरणा (inspiration) चाहे सुनकर हो या किसी दृश्य को देखकर, हर प्रकार से वह परमेश्वर की ओर से ही होती है। चूंकि परमेश्वर के पैगंबरों पर ज्ञान वह्य (revelation) के माध्यम से उतरता है, इसलिए जब परमेश्वर की ओर से कोई विचार मन में आता है, तो वह परमेश्वर का ही ज्ञान होता है।

विभिन्न वैज्ञानिक आविष्कार, जैसे हवाई जहाज, कंप्यूटर, टेलीविज़न, टेलीफोन आदि का आविष्कार भी तब संभव हुआ जब लोगों को परमेश्वर की ओर से इन नई-नई खोजों और आविष्कारों का ज्ञान प्रेरित किया गया। क्योंकि ज्ञान के बिना किसी भी वस्तु का अस्तित्व विचारणीय नहीं होता।

मनुष्य को वही चीज़ प्राप्त होती है जिसकी उसे तलाश होती है। परमेश्वर के यहां यह विशेषता नहीं कि वह परमेश्वर को मानता है या नहीं।

Topics


कलंदर शऊर(Qalandar Shaoor)

ख्वाजा शम्सुद्दीन अजीमी

कलंदर शऊर

 

अच्छी है बुरी है, दुनिया (dahr) से शिकायत मत कर।
जो कुछ गुज़र गया, उसे याद मत कर।
तुझे दो-चार सांसों (nafas) की उम्र मिली है,
इन दो-चार सांसों  (nafas)  की उम्र को व्यर्थ मत कर।

 

(क़लंदर बाबा औलिया)